क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती का समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

0
274

गम्भीरपुर /आजमगढ़ बिंद्रा बाजार में पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा द्वारा द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम मे पूजन अर्चन के साथ साथ उदघाटन का कार्यक्रम किया गया ।
जिसमे मार्टीनगंज में अशोक विश्वकर्मा गारमेंट्स का उद्घाटन,विश्वकर्मा ऑटोमोबाइल कोटवा अज़मफढ़ में ,
श्री विश्वकर्मा मंदिर आजमगढ़ में पूजन अर्चन का कार्यक्रम किया ।
इसी क्रम में
मोहम्मदपुर ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा पारस सर्विस स्टेशन बिंद्रा बाजार में हवन पूजन किया और प्रसाद वितरित किया गया ।
बिंद्रा बाजार स्थित क्षेत्र की अग्रणी कंप्यूटर की संस्थान अमरावती कंप्यूटर सेंटर बिंद्रा बाजार में पूजा हवन कर प्रसाद वितरित किया गया, विश्वकर्मा ट्रेडर्स,राम नारायण इंजी वर्क शॉप, शंकर मिस्त्री,
विद्युत उपकेंद्र मोहम्मदपुर पर पूजन अर्जुन का कार्यक्रम क्षेत्र के तमाम ऐसे लोग जिनके द्वारा किसी ने किसी तरह का वर्कशॉप या छोटे-छोटे दुकानों जहां पर गाड़ी मिस्त्री से लेकर बिजली मैकेनिक तक सभी लोगों ने विश्वकर्मा पूजा को बड़े हर्ष उल्लास के साथ बनाया इस बरसात में लोग लगातार प्रसाद वितरित करते रहे वहीं जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया।

महेश कुमार की रिपोर्ट

In