मनिहारी/गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत मनिहारी खास ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति ऐसी है, कि आप देखकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे। इसके अंदर गोबर और भूसा भरा है। इसमें जहां 2 से 6 साल के बच्चों को पढ़ने लिखने का कार्य होना चाहिए। उसकी जगह इसमें गाय भैंस रखे जाते हैं। मकान बिल्कुल ही जर्जर स्थिति है। यहां के लोगों का कहना है कि या जब से बना है नहीं इसका प्लास्टर हुआ है नहीं आज तक यहां कोई आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अध्यापक का या अन्य कोई अधिकारी यहां इसको देखने आया है। अब देखना यह है, कि प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार प्रत्येक आंगनबाड़ी को कोई अधिकारी या प्रतिनिधि गोद लेने वाला है। ऐसी स्थिति में इस आंगनबाड़ी केंद्र को कौन अधिकारी या प्रतिनिधि गोद लेकर इसको आदर्श केंद्र बनाएंगे। मैं अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से जिला अधिकारी महोदय कोई यहां के बारे में अवगत कराना चाहूंगा कि वह इसको अपने संज्ञान में ले और किसी ऐसे अधिकारी या प्रतिनिधि कोई स्कोगो दे जो इसका कायाकल्प कर सके। जिससे इस गांव के लोगों के बच्चों 2 से 6 साल को आंगनबाड़ी द्वारा मिलने वाली शिक्षा प्राप्त हो सके। इस मौके पर गांव के महादेव राम, नंदलाल राम, दीनदयाल, उमेश, दिल्लू राम, गोलू कुमार, गिरजा देवी, कांति देवी, सुभावती, राधिका, चंद्रावती आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़
संवाददाता – जयप्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर
मनिहारी /आंगनबाड़ी केंद्र को कौन अधिकारी या प्रतिनिधि गोद लेगा
In