बारिश में भी चले कागजों पर मजदूर,मनरेगा में 15,607 फर्जी हाजरी का बड़ा घोटाला उजागर

0
7

 

दोस्त पुर /सुल्तानपुर

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में जिले में बड़ा घोटाला सामने आया है। जिले के 14 विकास खंडों में कुल 15,607 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजरी दर्ज की गई है, जबकि 28 जुलाई सोमवार को पूरे जिले में सुबह से शाम तक मूसलधार बारिश होती रही और अधिकांश कार्यस्थल बंद रहे।सबसे चौंकाने वाला मामला धनपतगंज विकास खंड से सामने आया है,जहां 4,638 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई गई। दूसरे नंबर पर लंभुआ ब्लॉक रहा,जहां 2,143 मजदूरों की हाजिरी बारिश के दिन दर्ज कर दी गई।सूत्रों के मुताबिक यह घोटाला ब्लॉक स्तर के मनरेगा कर्मियों से लेकर डीसी मनरेगा तक की मिलीभगत से अंजाम दिया गया है। बारिश के दिन न कोई कार्य हुआ,न मजदूर मैदान में उतरे,फिर भी सरकारी कागजों में बड़े पैमाने पर मजदूरी दर्शा दी गई।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × 4 =