जौनपुर :इस महामारी के समय थाना क्षेत्र महाराजगंज के शिक्षक के साथ बहुत ही अभद्र और दयनीय घटना खण्ड शिक्षा क्षेत्र महाराजगंज के पू०म०वि० महाराजगंज जौनपुर में प्र०प्र० अध्यापक पद पर कार्य कर रहे, राम सबद को खण्ड शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार शुक्ला ने कोरोना महामारी को लेकर एक बैठक बुलाई, जिस में बसंत कुमार शुक्ला ने सभी अध्यापकों से पूछा की तुम कितना राशन और रुपए दे सकते हो।इस बीच राम सबद से भी पूछा,राम सबद ने कहा की मै 2 कुंतल चावल,2 कुंतल गेहूँ और पाँच हज़ार रुपए नगद अपने विद्यालय के ग़रीब अभिभावकों को वितरण करूँगा जिससे हमारे शिक्षा क्षेत्र महाराजगंज के अभिभावकों को मदद मिलेगी, इस बात पर बसंत कुमार शुक्ला ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा की चमार शालें तुम नेता बनते हो मारो शालें को इतने राजेश कुमार सिंह ने लात घूसा,और जूता से मारने लगे और कहा कि तू नहीं जानता की मै दबंग भाजपाई हूँ शालें जान मार डालूँगा ,वहाँ पर उपस्थित कुछ अध्यापकों ने मुझे बचाया फिर बसंत कुमार शुक्ला और राजेश कुमार सिंह जान से मारने की धमकी दिया गाली गलौज करते हुए कहा चमार शालें 70000 हज़ार वेतन लेते है। पीड़ित शिक्षक ने बताया की साज़िश के तहद मुझे पर हमला किया गया,कहा कि यदि मेरे जान-माल का कोई नुक़सान होता है तो बसंत कुमार शुक्ला और राजेश कुमार सिंह ज़िम्मेदार होंगे जिसको लेकर मैंने थानाध्यक्ष महाराजगंज को लिखित शिकायत दिया हूँ, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
