Azamgarh:रम्मोपुर गांव में आये दिन हो रही चोरियों से ग्रामीण एकदम परेशान थे इसी बीच केमास न्यूज के रिपौर्टर विनोद कुमार के घर घुसे चोर को ग्रामीणों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया|
पकड़ में आने के बाद आरोपी पंकज शर्मा व गांव के राजेश पत्रकार और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दियेक|
पूंछताछ में युवक पंकज शर्मा रायबरेली का रहने वाला बताया तथा रम्मोपुर अनुसूचित बस्ती में राजेश के घर रह रहा था|
युवक के पास से दो मोबाइल व दूपहिया वाहन ग्रामीणों द्वारा थाने को सौंप दिया गया,थानाध्यक्ष दीदार गंज ने कडी़ कार्यवाही का आश्वासन दिया
In
