चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के सर्किल नौगढ़ में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर पीएसी, पुलिस बल के जवानों ने सर्च ऑपरेशन करते हुए जंगलों में सघन कांबिंग किया। एडिशनल एसपी अनिल कुमार और सीओ नक्सल श्रुति गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को दोपहर बाद पुलिस और पीएसी के जवानों ने जंगलों के बीच रास्ते पैदल चलकर सघन कांबिंग किया।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के कहुअवाघाट, चिकनी औरवाटाडं के जंगलों में नक्सली और अपराधिक गतिविधियों का जायजा लेने हेतु पुलिस अधिकारियों ने पशु अड़ारो, गुफाओं , जल स्त्रोतों पर छापा मारा। अभियान के दौरान जवानों ने जंगलों में बसे वनवासियों से संदिग्ध व्यक्तियों के आने- जाने के बारे में पूछताछ किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो सरकारी नंबरों या डायल 112 पर कॉल करके तुरंत सूचित करें। जवानों ने जंगली रास्ते से झाड़ियों में प्रवेश करने के बाद पहाड़ी रास्तों पर पहुंचे।
सीओ नक्सल श्रुति गुप्ता ने वनवासी महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि आप लोग हमेशा मास्क का प्रयोग करें। बाजार अथवा राशन की दुकानों, बैंकों में जाते समय मास्क लगाकर ही जाएं। अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें और अपने हाथों को अच्छी तरह से धोकर ही भोजन करें। कांबिंग अभियान में नौगढ़ थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह व पुलिस और पीएसी बल के जवान मौजूद थे।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट
