चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के विकास खंड नौगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शहनाईयां बजने जा रही है, इसमें निर्धन कन्याओं के जोड़े एक दूजे का हाथ थामेंगे।
18 जून अट्ठारह यानी शुक्रवार को ब्लॉक नौगढ़ के सभागार में होने जा रहे सामूहिक विवाह को संपन्न कराने के लिए मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने सभागार में हुई बैठक के दौरान भी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और अधीनस्थों को जानकारी दिया।
आपको बता दें कि सभी लड़के और लड़कियां पहले से अपने लिए वर और वधू की तलाश करने के बाद आवेदन किया है। पैसे के अभाव में शादी नहीं हो पा रही थी। अतिथियों के द्वारा निर्धन कन्याओं को बर्तन घड़ी जरूरी सामान देने के साथ ही मंगलसूत्र पायल और दूसरी ज्वेलरी भी दी जाएगी।
खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने के मांस न्युज को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। एक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च किया जाएगा। 35 हजार रुपये सीधे वधू के खाते में भेजे जाएंगे। दस हजार रुपये का सामान और छह हजार रुपये आयोजन पर खर्च होगा।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट
