ब्लॉक मोहम्मदपुर के अंतर्गत ग्राम कलंदरपुर में अचानक तबीयत खराब होने से एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत

0
0

गंभीरपुर थाना क्षेत्र  कलंदरपुर गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु से क्षेत्र में सनसनी। फैली हुई है जानकारी के मुताबिक नंदलाल पुत्र जोखू पासी 45 वर्ष तुथिया मेंहनगर का निवासी था वह 22 मार्च को कानपुर से अपने ससुराल कलंदर पुर बुद्धू पुत्र घुरहू के यहां आया था जिसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर को होने के पश्चात वह 26 मार्च को बुद्धू पुत्र घुरहु के पास गया स्वास्थ्य विभाग द्वारा हिदायत देकर कि घर में ही रहे और घरवाले उस पर लगातार नजर रखे हुए थे लेकिन 20 तारीख अप्रैल को वह खांसी जुकाम बुखार से पीड़ित होने के पश्चात एसपी राय लालगंज में इलाज के लिए गया जहां पर सामान्य तौर से दवा ले करके वह अपने ससुराल कलंदरपुर चला आया लेकिन रात्रि को 11:00 बजे के आसपास अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई ।
इस जानकारी को पाते हैं क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं फैली हुई है कि कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी प्रशासन को होते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर प्रभारी डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर और अपने साथ डॉ और अन्य स्टाफ की पूरी टीम लेकर के कलंदरपुर स्थित सेंटर पर पहुंच गए ।और अन्य अधिकारी जानकारी प्राप्त कर कलनदर पुर पहुचे जिसमे से उप जिलाधिकारी मेहनगर राजीव रतन तहसीलदार मेहनगर विजेंद्र उपाध्याय लेखपाल मनीष यादव, सचिव राकेश यादव व थानाध्यक्ष गंभीरपुर विजय प्रताप चौकी प्रभारी गम्भीरपुर बृजेश सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए ।
शव को कब्जे में लिया और उसका गांव के सिवान में ही दाह संस्कार कर दिया इसके पश्चात उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर यह व्यक्ति रहता था उस घर में उसके अतिरिक्त 10 लोग और भी रहते थे जिनमे से साले राकेश और उनका परिवार अंचल,नैना, सुनैना, चंदू,मकैला, और सास इसरावती समेत अन्य लोग जिनको एहतियातन क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा और उसके घर के साथ-साथ पास पड़ोस और अगल-बगल की गलियों को भी सैनिटाइज किया जाएगा
मृतक के पत्नी मनीषा व एक बच्ची अन्नू है क्षेत्र में लगातार इस बात की चर्चा होती रही कि को रोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे ऐसा लग रहा था कि गांव में कोई व्यक्ति नहीं है पासी बस्ती में कोई भी बाहर नहीं दिखाई दे रहा था उसके शव को दूसरे गांव से उसके चार रिश्तेदार आए हो चारों ने कंधा दिया और गांव का कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकला जिससे इस भयंकर बीमारी से लोग इतने डरे सहमे से हैं कि कोई भी बाहर नहीं निकल रहा है
दाह संस्कार सिवान में प्रशासन द्वारा कराए जाने का सिद्धिपुर गांव के कुछ महिलाओं ने विरोध भी किया वहीं प्रशासन के समझाने लोगों ने फिर वापस अपने घरों को चले गए।
इस चर्चा पर गांव के ही पूर्व महा प्रधान राम नयन यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस तरह की बात सुनकर गांव के सभी लोग डरे और सहमे से हैं शासन प्रशासन को चाहिए कि पूरे गांव को सैनिटाइज किया जाए जिससे कि लोगों के अंदर जो डर व्याप्त है वह हट सके स्वास्थ्य विभाग अगर इस पर ध्यान देता है तो गांव के लोगों का डर समाप्त हो जाएगा यही हमारी उच्च अधिकारियों से भी अपील है।
गांव के प्रधान बोरिक यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि गांव के लोगों के लिए इस तरह की घटना पहली बार हुई है जो कि गांव के लोगों को काफी डरा दिया है आज किसी की मृत्यु पर गांव के किसी और व्यक्ति का ना आना यह बताता है कि सभी महामारी से लोग काफी डरे हुए हैं सारे सामान की व्यवस्था ग्राम प्रधान व महा प्रधान दोनों लोगों ने मिलकर किया जिससे कि उस व्यक्ति का दाह संस्कार किया जा सके।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें