घर पर लगी माता जी के पंडाल ,नवरात्रि के तीसरे दिन घर में लगभग एक बजे रात में हुई चोरी

0
105

 

मुड़िला/सुल्तानपुर जिले के थाना दोस्तपुर क्षेत्र के बिरईपुर भटपुरा ग्राम सभा में राम उजागिर नाऊ के घर में लगभग ढाई लाख गहने का हुआ चोरी आपको बताते चले की कई वर्षों से माता जी का अपने घर पर पंडाल लगाते हैं नवरात्र के तीसरी रात में लोग पूजा अर्चना दिव्य दर्शन मनोरंजन कर रहे थे उधर मौका पाते ही राम उजागिर की बहू का सारा गहना चोरों ने किया हाथ साफ घर में खटपट की आवाज सुनाई दी जब तक लोग जाते तब तक तब तक चोरों ने वहां से रफू चक्कर हो गया । ऐसे नजारा देखते ही 112 पर सूचना दी गई अग्रिम प्रक्रिया जारी।

विवेक कुमार पत्रकार के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − one =