मुडिलाडीह / सुल्तानपुर
जिले के सरस्वती शिशु मंदिर मुडिलाडीह के छात्रों एवम अध्यापकों ने आजादी की 75वी वर्ष गांठ पर अमृत महोत्सव सरकार की आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए तिरंगा यात्रा निकाला। जो कि विद्यालय से लेकर मुडिला बाजार के संपूर्ण चौराहे पर घुमाते हुए छात्र एवम छात्राओं के द्वारा पैदल मार्च किया गया जो की विद्यालय से चलकर शहीद महेंद्र प्रताप यादव जी की प्रतिमा तक पैदल मार्च कर और शहीदों की गगन भेदी नारे लगाते हुए समापन किया गया। जिससे लोगो के हृदय में आजादी का सौहार्द जगाया गया। सरकार के द्वारा आजादी की 25वी वर्ष गांठ पर अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम का अभियान चलाया जा रहा है।
अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर
In