अचानक नीलगाय के आने से दो गाड़ियों का आपस में हुआ भिड़ंत, एक की हालत गंभीर

0
66

 

मुडिला/ कादीपुर

कादीपुर दोस्तपुर  सड़क पर अचानक नीलगाय के आने से दो गाड़ियां आपस में भिड़ने से भयानक एक्सीडेंट हो गया। मामला कादीपुर थाना अन्तर्गत दोस्तपुर रोड हिंगुनगौरा पेट्रोल पंप के पास नीलगाय के सड़क पर आने से दो गाड़ियां आपस में भीड़ गई। जिसमे दो युवकों को गहरी चोटे आयी है। अवधेश निषाद पुत्र रामतीरथ निषाद , शिवम् निषाद पुत्र अज्ञात ये दोनों युवक एक ही गांव के थे बेरामारूफपुर सरैया कादीपुर सुल्तानपुर तत्काल भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष ए0 के0 गौतम जी सुल्तानपुर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया। जिसमें अवधेश की हालत गंभीर बताया जा रहा है।

विवेक कुमार पत्रकार के मास न्यूज नेटवर्क मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − 6 =