थाना खेतासराय अंर्तगत ग्राम सैदगोरारी के गौकशी का विडियो हुआ वायरल , वीडियो कर्ता का कहना हैं कि पुलिस प्रशासन को सुचित करने के बाद भी नहीं पड़ा कोई असर

0
568

जौनपुर /खेतासराय जहा पूर्व मुख्य्मंत्री योगी जी ने गोकशी को लेकर शक्त कानून व्यवस्था की और अनेकों योजनाओं को पारित किया फिर भी गौकशी थमने का नाम नहीं ले रहा है और प्रशासन भी लाचार सी नजर आती है, अयेशा ही एक वायरल वीडियो का सच जानने हमारी टीम जनपद जौनपुर के थाना खेतासराय अन्तर्गत ग्राम सैद गोरारी पहुंची और पड़ताल के बाद वहां हमारी मुलाकात वीडियो वायरल करने वाले शख्स से हुईं जिसका नाम उमंग कुशल चौधरी है जिसका कहना है किमेरे चाचा की गाय और बछड़े को विगत दिनांक 7/02/22को रात्रि के समय घर से चोरी कर गांव के पास एक पोखरे पर मलबा चमड़ा और गाय की रस्सी मौके पर मिली, और उसके कुछ अवशेष जैसे सिर आदि खेत के पास कुएं में फेंक दिया जिसकी जानकारी खेतासराय थाने पर और डायल100 पर भी जानकारी दी लेकिन खेतासराय थाने के पुलिस के कानो पर जू तक नहीं रेंगे और पुलिस महाकमे के लोगो की मिली भगत होने का शक भी जाहिर किया, वायरल वीडियो कर्ता का कहना है कि गांव में गाय की चोरी की बढ़ती घटना पर जहा शिकायत कर्ता जादा है वही गांव के बाहर शिवान में कुवे के अंदर कटी गाय के अवशेष मिले है l जिसकी शिकयत के बाद भी खेतासराय पुलिस प्रशासन चुप्पी साधी हुई हैं जिससे वहा पर आस पास के गांव के लोगो को दुर्गन्ध के कारण गंभीर बीमारी भी हो सकती हैंl
के मास टीम रिर्पोट

In