मारुति कार खाई में पलटी,चालक और युवक बाल-बाल बचे 

0
128

जौनपुर/शाहगंज खुटहन ब्लाक के अंतर्गत गभिरन बाजार बस्ती पेट्रोल पंप के बगल में ओम साईं गैरेज के सामने अल्टो मारुति कार काफी गहराई खाई में जाकर पलट गई कार में बैठे युवक और चालक बाल बाल बचे सूत्रों द्वारा पता चला यह गाड़ी जफराबाद की है गाड़ी नंबर यूपी 65 ax2793 लगभग 11:30 बजे रात कि घटना है ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि मल्हनी बाजार के ग्राम प्रधान मुकेश कुमार के यहां रिश्तेदारी है ग्रामीणों का कहना है यहां पर सरकार द्वारा ब्रेकर बनवाया जाए इससे पहले भी काफी बड़ी बड़ी घटनाएं हुई आने जाने वालों को घटना का शिकार ना होना पड़े

रिपोर्टर संजय कुमार गौतम

In