आजमगढ़/ठेकमा गुड्डी पति राजकुमार ग्राम असाऊर टीकर पोस्ट गोमाडीह ब्लाक व तासिल लालगंज जनपद आजमगढ की मूल निवासनी है प्रार्थीनी का कच्चा मकान की दीवार बारिश में गिर कर दब जाने से काफी नुकसान हुआ है जिसमें पानी पीने वाली हैंड पाइप मशीन व गेहूं चावल अन्य कई
सामान दब जाने के कारण प्रार्थीनी का लगभग ₹50000हजार का नुकसान हुआ है इस दिवार के गिरने से कोई बडा हादसा व दुर्घटना हो सकता था प्रार्थीनी गुड्डी पति आशोक सरोज छपड व करकट गिर जाने से 10,000 रुपए का नुकसान हो गया है प्रार्थीनी रेखा पति अखिलेश व उर्मिला पति रामसमुझ व आशा पति छोटेलाल व मेनिका पति साहब राज व गीता पति श्याम बहादुर व गीता पति लाल बहादुर यह गरीब परिवार बारिश में बाहर रहने को मजबूर है इस परिवार के पास एक भी पक्का मकान नहीं है क्योंकि प्रार्थिनी के घर वाले गरीब है जिसके कारण इनको कोई सरकारी आवास नहीं मिला है गरीब परिवार से बार-बार ग्राम प्रधान द्वारा 20000,20000 हजार रुपए हर बार मांगा जाता है नहीं देने पर आज तक इस गरीब परिवार को सरकारी आवास नहीं दिया गया जबकि प्रार्थिनी के घर कभी भी बारिश के मौसम में घर गिर जाने पर बड़ा हादसा हो सकता है जबकि प्रार्थीनी प्लास्टिक व तिरपाल घर के ऊपर डाल कर गुजर बसर करने को मजबूर है जबकि प्रार्थीनी की दीवार फट चुकी है कभी भी गिर जाने के बाद कोई बडा हादसा व दुर्घटना हो सकती इसकी सूचना मोबाइल द्वारा वीडियो लालगंज एसडीएम लालगंज एडीओ पंचायत लालगंज लेखपाल लालगंज सबको सूचित करने के बाद भी यह गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है
लालगंज/भारी बारिस में बेघर हुए असाऊर टीकर की गुड्डी,रहने के लिए नहीं है कोई आसियाना
In