लालगंज:वरिष्ठ अधिवक्ता व पुर्व बार अध्यक्ष हामिद अली और एडवोकेट दीपक यादव को सम्मान चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

0
297

विधान सभा क्षेत्र तहसील लालगंज में के मास न्यूज़ व केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन राष्ट्रीय संपादक मा। संदीप कुमार गौतम जी ने अपने गृह तहसील लालगंज में वरिष्ठ अधिवक्ता व पुर्व बार अध्यक्ष हामिद अली और एडवोकेट दीपक यादव को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किए मौके पर उपस्थित रहे के मास न्यूज़ ब्यूरो चीफ आजमगढ़ देवेंद्र कुमार,संवाददाता मेहनगर अजय कुमार,पत्रकार बिंदेश्वर कुमार, पत्रकार गोसाई की बाजार, पत्रकार घनश्याम कुमार, केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन संगठन के जिला अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सरोज, महिला उपाध्यक्षा शीला सरोज डॉ.रविंदर जिला महासचिव, ज़िला सचिव अशोक कुमार ,शिवकुमार युवा उपाध्यक्ष और ज़िला कोषाध्यक्ष दुर्गा  विश्वकर्मा और समस्त कार्यकर्ता

In