केमास न्यूज़ ब्यूरो
जलालपुर अम्बेडकर नगर।
चैनपुर बाजार में एक मीटिंग समाजवादी पार्टी के कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता श्री सुनील उपाध्याय जी एवं किशुनदास पुर के ईमानदार प्रधान श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र (जोगी बाबा) के सानिध्य में इसका आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता श्री राम चन्द्र मिश्र जी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में लम्भुआ के समाजवादी पार्टी से विधायक श्री संतोष पाण्डेय जी रहे। उन्होंने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी समाजवादी पार्टी सभी जाति के लोगो की पार्टी है ये जाति पांति नही देखती सबका विकास चाहती हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि जनता के उत्साह देख के लागत ब की सुभाष राय को कोई न रोक पायी । और जो आपके सुख दुःख में काम आवे सपोर्ट वही के करे के चाही।इनको पहिलें विधायक बन जायके चाहत रहा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि साइकिल की इतनी बटन दबा दें कि साइकिल लखनऊ पहुँच जाये। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजा चतुर्वेदी जी, जय नारायण मिश्र जी,रजनीश पाठक, हरिशंकर उपाध्याय जी,नन्द लाल तिवारी जी,वेद प्रकाश पाठक जी,राम मूरत यादव जी, श्रीनाथ मिश्र जी, परमात्मा शुक्ल जी, ब्रह्मदेव शुक्ल जी, संतोष मिश्रा जी,अखिलेश मिश्रा जी,टप्पू तिवारी जी, अरविंद विश्वकर्मा जी, लालबहादुर शुक्ला जी,सुरेन्द्र पाण्डेय जी,पूर्व चैनपुर प्रधान कृपा शंकर यादव जी, जानमोहम्मद जी मो इलियास जी, मनोज उपाध्याय जी, जयराम मिश्रा जी,दीपक उपाध्याय जी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।