न्यू श्रद्धा कोचिंग सेंटर की दूसरी शाखा एक्सल अकैडमी चैनपुर बाजार में खुली, सभी क्लास के बच्चे ले सकेंगे उच्च शिक्षा

0
80

अम्बेडकर नगर

चैनपुर:- दिनाँक 21/ 02/2020 को महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर न्यू श्रद्धा कोचिंग क्लासेज़ मुंडेहरा की दूसरी बड़ी शाखा अंश मेडिकल पैथोलॉजी एवं जनसेवा केन्द्र के बगल एक्सेल अकैडमी की शाखा खुल गई है। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला संयोजक मा. शम्भूनाथ पाठक जी द्वारा विशिष्ट अतिथि सौरभ पाठक (ब्लॉक अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी)व वरिष्ठ नेता राकेश सिंह के मौजूदगी में किया गया। एक्सेल अकैडमी के मैनेजर सुनील पाठक (बी एड,यम यस सी,यूपी टेट, सी टेट) जी हैं। इस कोचिंग क्लास में कुशल अध्यापक के रूप में संतोष उपाध्याय (B.ed,M.A., up tet. C tet) , शशिकांत शुक्ला, सुमित पाठक,प्रदीप चंद्र मिश्र,गिरीश कुमार, अनिल यादव, अजय सिंघानिया, एवं दीपक कुमार हैं। इनके मुताबिक इनकी टीम द्वारा न्यू श्रद्धा कोचिंग क्लासेस मुंडेहरा द्वारा सकुशल व अनुभव द्वारा गत वर्ष 2019 up tet, व C tet, का परीक्षा सत प्रतिशत रहा इनका कहना है कि हमारा उद्देश्य सत सफलता दिलाने हेतु अग्रसर है। इस मौके पर राजेश विश्वकर्मा, आनन्द मिश्र, वंशीधर पाठक, कामरेड राम अवध पाण्डेय ,सर्वेश पाठक, देवमणि पाठक,इन्द्रेश त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।