भाजपा प्रत्याशी श्री डॉ राजेश सिंह को जिताने के लिए ताबड़तोड़ जन सम्पर्क कर रहे हैं जिला मंत्री युवा मोर्चा के संजीव सिंह जी

0
63

केमास न्यूज ब्यूरो

अम्बेडकर नगर।

जलालपुर विधानसभा के भियांव ब्लॉक के गांव इन्धना और बोदरा में भाजपा के जिला मंत्री श्री संजीव सिंह जी जनसम्पर्क  किया । युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए डॉ राजेश सिंह जी को विधायक बनाने के लिए जीजान लगा दे रहे हैं। क्योंकि यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का चुनाव है श्रीमान मोदी जी की लहर में भी ये सीट भाजपा के खाते में नही गयी थी ।इसलिए इस उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ० राजेश सिंह जी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए कोई कसर नही छोड़ना चाह रहे हैं। इस मौके पर सेक्टर संयोजक आनंद सिंह जी, बूथ अध्यक्ष रमेश चन्द्र त्रिपाठी जी, विनोद तिवारी जी, अम्बुज तिवारी जी, शुभम तिवारी जी, बसंत शुक्ला जी, अच्छे लाल प्रजापति जी उपस्थित रहे।