दोस्तपुर अखंड नगर
तहरीर के अनुसार पीड़ित सैयद नौशाद अहमद प्रधानलोकनाथपुर थाना दोस्तपुर सुलतान को आज दिनांक 5:30 बजे नेम पुर घाट पर जा रहे जैसे ही नेमपुर घाट पर पहुंचे ही थे कि विपिन कुमार सुत हरीश लोकनाथ पुर और अनुज कुमार सुत नरेंद्र कुमार मसूरन ने उन्हें रोक लिया और जान से मारने की दिए धमकी तथा गाड़ी से उतार कर मारपीट और गाली गलौज करने लगे पीड़ित किसी तरीके से भागकर अपना जान बचाए घर पहुंचने पर अनुज कुमार का भाई आकर के नौशाद प्रधान से कहा कि आप थाने में मत जाइए यही सुला समझौता कर लीजिए नहीं तो मामला और भी आगे बढ़ जाएगा प्रधान जी ने कहा हमें तो थाना जाना पड़ेगा क्योंकि यह छोटी घटना नहीं है इसके पहले विपिन कुमार और आलोक कुमार ने राहुल नगर बाजार में राहुल निषाद सुत हरी लाल निषाद मसुरन को काफी मार पीटकिए और घटना को अंजाम दिए थे समय लगभग 4:30 बजे वहां पर ये लोग उनको मार कर सोने की चेन और ₹25000 नगदी लूट लिए पीड़ित राहुल निषाद अभी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है वह गंभीर रूप से घायल है उसका इलाज चल रहा है इसके बाद फिर से नौशाद प्रधान को अखंड नगर थाने जा रहे थे कि येलोग रामपुर मोड पर छः बाइक से सवार असलहे से लैस होकर दोबारा से नौशाद के ऊपर हमला कर पत्थर से गाड़ी के शीशे को तोड़ दिए और असलहा से फायरिंग भी किये लेकिन किसी तरीके से नौशाद प्रधान अपना जान बचा लिए और अखंड नगर थाने में पहुंच गए । इसी तरीके से इन्होंने वचन पटी के चौराहे पर एक पिकअप के साथ भी 20000 की छिनैती किए है और मारपीट किया इस प्रकार से एक दिन में यह लोग तीन-तीन कांड किये।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर