आजमगढ़ जिले के पवई ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम सभा शाहराजा में गंगाराम के घर के पास नाल का पानी जाने मे बहुत परेसनी हो रही है ग्राम प्रधान हरिचंद यादव से कहा गया है कि गंगाराम के घर के पास नाल का पानी जाने मे बहुत परेसनी हो रही है गंगाराम के परिवार के लोग प्रधान से कहे नाली का निर्माण कारा दो ग्राम प्रधान हरिचंद यादव ने कहा बजट आ जायेगा तो हम बनाएंगे एक साल से कहा गया है तभी भी नही सुन रहे हैं ग्राम प्रधान नही जितेन्द्र कुमार पत्रकार फूलपुर ब्लॉक
In