शांति नर्सिंग होम डॉ बब्लू मौर्या के दबंगई से अखिलेश गौतम की गई जान।

0
366

आजमगढ़/ फूलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव भेड़िया निवासी शान्ति नर्सिंग होम डॉ.संजीव मौर्या उर्फ बब्लू की लापरवाही के कारण अखिलेश गौतम की गई जान ।

परिजनों ने बताया कि भेड़िया बाजार में स्थित शान्ति नर्सिंग होम डॉ.संजीव मौर्या उर्फ बब्लू मौर्या के द्वारा लगाया गया नंगा बिजली का तार वहीं अखिलेश गौतम के खेत में कई दिनों से लटका हुआ था तो अखिलेश गौतम ने बब्लू मौर्या से कई बार कहा कि अपना तार मेरे खेत से हटा लो या फिर उसे बांस बल्ली लगा कर उपर उठा दीजिए लटकते हुए नंगे तार के कारण खतरा भी हो सकता है लेकिन बब्लू मौर्या ने दबंगई से कहा कि मै तार को नहीं हटाउंगा जो करना है कर लेना। वहीं शुक्रवार सुबह 7 बजे किसी काम से अखिलेश गौतम खेत में गया हुआ था तो बब्लू मौर्या का विजली के तार खुला हुआ खेत में लटका था जिससे करंट खेत में कुछ दूर फैल गया l अखिलेश गौतम कृषि कार्य हेतु अपने खेत में गया था अचानक करंट की चपेट में आने से अखिलेश गौतम की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों वा गांव के लोगों के द्वारा लाश थाने पर लेजाया गया तो थाने से कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने डेड बॉडी को लेकर भेड़िया चौक पर चक्कर जाम कर दिया। वहीं शान्ति नर्सिंग होम डॉ.संजीव मौर्या उर्फ बब्लू मौर्या नर्सिंग होम मे बाहर से ताला लगाकर फराफ हो गया मौके पर पहुंची फूलपुर थाना की पुलिस ने मृतक के परिजनों की बात को न सुनते हुए लाश को ज़बरदस्ती उठाकर थाने ले गई। और जब मीडिया कर्मियों के द्वारा सच्चाई को दिखाने का प्रयास किया गया तो पुलिस प्रशासन गुंडागर्दी पर उतर आई वही फूलपुर थाने पर तैनात कांस्टेबल राजन द्विवेदी ने मीडिया कर्मी से हाथापाई कर मीडिया कर्मी की माइक को तोड़ दिया और राजन द्विवेदी ने कहा जदा बोलोगे तो फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा। राजन द्विवेदी ने पत्रकारों पर हाथ उठाने का प्रयास भी किया। वहीं परिजनों बताया कि बिना हमारे इजाजत के बिना जबरदस्ती पुलिस ने डेड बॉडी को उठा ले गई। और पोस्मार्टम के लिए भेज दिया ।

In