अंबेडकर नगर महोत्सव का हुआ शुभारंभ

0
293

अकबरपुर/अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर महोत्सव का शुभारंभ करने आ रहे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम का दौरा टलने के कारण अंबेडकर नगर एमएलसी हरि ओम पांडे ने अंबेडकरनगर महोत्सव का किया शुभारंभ।

ढाई दशक पहले अंबेडकरनगर जिले के गठन की याद 28 सितंबर से शुरू हो रहे दो दिवसीय जनपद स्थापना दिवस महोत्सव में फिर से ताजा होगी। एमएलसी हरि ओम पांडे ने दीप प्रज्वलित कर बुधवार दोपहर बाद महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके साथ ही दो दिन तक लगातार विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। महोत्सव को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 29 सितंबर 1995 को तत्कालीन फैजाबाद जनपद को विभक्त कर अंबेडकरनगर नाम से नए जनपद की स्थापना उस समय मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने की थी। स्थापना के बाद से जिले का विकास तो तेजी से हुआ, लेकिन स्थापना दिवस महोत्सव मनाने की तरफ ध्यान शासन या फिर स्थानीय प्रशासन की तरफ से नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष निर्देश पर जिलों में स्थापना दिवस समारोह मनाने का क्रम शुरू हुआ है। इसी के चलते जिला प्रशासन ने दो दिवसीय भव्य महोत्सव का आयोजन किया है। इसकी शुरूआत 28 सितंबर को सुबह साढ़े सात बजे शहजादपुर फव्वारा तिराहे से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में विजई प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। सुबह दस से दोपहर एक बजे तक लोहिया भवन में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और पुरस्कृत भी किया गया। शाम करीब चार बजे एमएलसी हरिमोहन पांडे और जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी द्वारा हवाईपट्टी पर मुख्य समारोह का शुभारंभ किया गया तथा कल को समापन समारोह माननीय मंडलायुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या द्वारा किया जाएगा। एमएलसी हरिओम पांडे ने महोत्सव मेले के बारे में बताया कि इस मेले से लोगों को आनंद मिलेगा। इसके साथ लोग परिवार के साथ यहां पर आकर झूले और अन्य आकर्षक वस्तुओं का फायदा उठाएंगे। मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडेय ने कहा कि इस बार का महोत्सव ऐतिहासिक होगा। इसके लिए जिस स्तर पर भी उनका सहयोग महोत्सव समिति को चाहिए वे देने के लिए तैयार हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि महोत्सव से सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकार को बढ़ावा मिलेगा।इस आयोजन से जिले की सांस्कृतिक जड़ें मजबूत हो रही हैं। एमएलसी ने कहा कि कुछ बाधाएं हर तरह के आयोजन में आती हैं, लेकिन उससे आगे निकलने की आवश्यकता होती है। जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने कहा कि अम्बेडकरनगर महोत्सव इस बार सफलता की कहानी लिखेगा। अम्बेडकरनगर महोत्सव धीरे धीरे ऊंचाइयों को छू रहा है। इसमें नगरवासियों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। महोत्सव मेले के उद्घाटन के अवसर पर जनपद के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

In