चंदौली जनपद के नौगढ तहसील क्षेत्र के चंद्रप्रभा बांध पर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा किया गया बांध का भूमि पूजन जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नौगढ़ तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र पाल ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि यह लड़ाई उन सभी किसानों की है और हमें सबके साथ मिलकर हमारी समस्या जैसे बाल नहर नाली आदि साधनों का मरम्मत करने की मांग की और वीरेंद्र पाल ने बताया कि हमारी फसल उपज होती है उससे हमारी सरकार सही दर पर खरीदने का आभास प्रकट किये इस सभा में उपाध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार उन अमीर मुकेश अंबानी और अडानी जैसे पूजी पतियों का जेल भर रही है और हम किसानों को एकजुट करते हुए बताये की हम किसी भी किसान का तहसील या ब्लॉक में कोई भी कार्य हो उसे घंटों में सभी किसान मिलकर करवा सकें ऐसा हमारा संगठन होना चाहिए और भारतीय किसान मंडल प्रभारी ने कहा कि हम जुर्म ना होने देंगे सत्ता के हथियारों से चप्पा चप्पा गूंज रहा है इंकलाप के नारों से गांव की धरती गांव का देश इसमें अपना भारत देश गांव को खुशहाल करो तब होगी आजादी पूरी वहां पर उपस्थित दर्शन सिंह, शिवपूजन सिंह, नंदकिशोर सिंह मझगावा, ओमप्रकाश सिंह डॉ0 रामाधार सिंह राणा सिंह आमीन सिंह पूर्व विधायक एडवोकेट जितेंद्र कुमार सिंह नवल किशोर भानु सिंह विजय तिवारी मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव व अन्य किसान अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे
पत्रकार दीपू पाल की रिपोर्ट