दोस्त पुर /अखंड नगर मामला अखंड नगर थाने के अंतर्गत ग्राम ढेकहा मिसिर पुर के गोबिना सरैया का है। आरोपी ग्राम प्रधान ढेकहां मिसिर पुर जिनका नाम सूरज तिवारी सुत जगदम्बा प्रसाद तिवारी है। इनके द्वारा भूतपूर्व प्रधान सत्य नारायण यादव की पुत्री को शादी का झांसा देकर लगभग 18 महीने तक दुष्कर्म करता रहा। पोल तब खुली जब सोमवार को एक निजी नर्सिंग होम में पीड़िता ने एक बच्ची का जन्म दिया इसके बाद पीड़िता के पिता द्वारा थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दिया गया। आपको मालूम हो कि अगर गांव का मुखिया ही इस तरीके पेश आयेगा तो समाज का क्या होगा । के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर
In