मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पहली बैठक कहा महाराष्ट्र का विकास हमारा पहला लक्ष्य है

0
126

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद ही एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में कैबिनेट की पहली बैठक हुई. बैठक में यह फैसला लिया गया कि महाराष्ट्र विधानमंडल का दो दिवसीय विशेष सत्र दो जुलाई से होगा. अधिकारियों ने कहा कि एकनाथ शिंदे के राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. वहीं सत्र के दौरान विश्वास मत भी होने की संभावना है.बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि कई फैसले लंबित हैं, जिन्हें पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास करना है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के हर क्षेत्र में विकास करेंगे. देवेंद्र फडणवीस के अनुभवों का हमें फायदा मिलेगा. इससे पहले एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के पतन के ठीक 24 घंटे बाद यह आश्चर्यजनक और व्यस्त राजनीतिक गतिविधियों का दिन रहा. फडणवीस ने शाम को एक आश्चर्यजनक कदम में घोषणा की कि शिंदे, जिन्होंने शिवसेना में बगावत का नेतृत्व किया, राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे तथा वह खुद नई सरकार से बाहर रहेंगे. हालांकि उन्होंने अपनी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर अपना रुख बदल लिया और उपमुख्यमंत्री बनने को तैयार हो गए. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शाम साढ़े सात बजे के बाद दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन में शिंदे और फडणवीस को पद की शपथ दिलाई.

In