बाढ़ से मकान गिरा पंचायत भवन में रहने को मजबूर,पंचायत भवन में भी नहीं रहने दे रहे दबंग 

0
251

सुल्तानपुर /कादीपुर तहसील विकास खंड नगर के अंतर्गत ग्राम सभा खानपुर पिलाई की रहने वाली सरोज पत्नी अमरनाथ का मकान बाढ़ में गिर गया है। सरोज पंचायत भवन में रहने को मजबूर है लेकिन अमरजीत पुत्र पुरई पंचायत भवन में नहीं रहने दे रहे हैं ,उसको बार-बार पंचायत भवन खाली कराने को करते हैं। अमरनाथ किसी तरह से मजदूरी करके अपने बीवी बच्चों को का पेट पालता है। यहां के प्रधान 25 वर्षों से लगातार प्रधानी कर रहे हैं किंतु पीड़ित को अभी तक कोई आवास नहीं मिला है। पीड़ित के पास कुल 3 बिस्वा जमीन है मजदूरी के अलावा कोई सहारा नहीं है लेकिन शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In