किसान सभा के वार्षिक अधिवेशन की तैयारी में पदाधिकारियों के चयन के लिए किसान सभा की बैठक संपन्न

0
119

 

अखण्ड नगर (सुल्तानपुर)

सुल्तानपुर विकास खंड अखंड नगर के  प्राथमिक विद्यालय खुशामद पुर शिक्षा क्षेत्र अखंड नगर जिला सुल्तानपुर के विद्यालय पर किसान सभा के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें किसानों को मांगों को लेकर के तमाम मुद्दे को उठाए गए। किसान सभा के जिला सचिव बाबू राम यादव किसान सभा उत्तर प्रदेश के द्वारा एमएसपी कानून, उर्वरक पर सब्सिडी, महंगाई ,बिजली के बिल, बिजली के प्राइवेटाइजेशन, तमाम मुद्दों को लेकर के चर्चा की गई । किसान सभा का त्रिवार्षिक अधिवेशन जोकि दिसंबर महीने की 15, 16, 17 तीन दिवसीय केरल के त्रिशूल जिले में होना सुनिश्चित किया गया है। जो कि हर तीसरे साल किया जाता है ,उसकी तैयारी में किसान सभा ने गांव गांव से पदाधिकारियों व सदस्यों के चयन के लिए मंडल स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें विकासखंड के 11 गांव के लोग शामिल हुए। किसान सभा के जिला सचिव बाबूराम यादव ने यह भी बताया कि हमारी लड़ाई लोकतंत्र को बचाने के लिए भी है।

रिपोर्ट -केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In