जौनपुर विधायक ने CM को लिखा सिफ़ारिस पत्र,जौनपुर नाम बदलकर जमदग्निपुरम रख दें

0
149

जौनपुर/यूपी की योगी सरकार में प्रदेश के ज‍िलों का नाम बदलने का एक स‍िलस‍िला सा चल पड़ा है, जिसमें सरकार ने कई जिलों के नाम बदल दिए हैं और अब यूपी में जौनपुर ज‍िले का नाम बदल देने की मागं उठी है. ज‍िले की केराकत सीट से बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी ने यूपी की योगी सरकार को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि जौनपुर का नाम बदलकर परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि के नाम पर ”जमदग्निपुरम’ कर दिया जाए. उन्होंने इस संबंध में बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा गया है.बीजेपी व‍िधायक दिनेश चौधरी ने बताया क‍ि पहले जौनपुर का नाम जमदग्निपुरम ही था. तेरहवीं शताब्दी में मोहम्मद बिन तुगलक ने इस शहर का नाम अपने भाई जूना खान के नाम पर बदलकर जौनपुर रख दिया था. उन्होंने कहा कि जौनपुर का नाम परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि के नाम पर जमदग्निपुरम रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा क‍ि इस संबंध में मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जौनपुर जिले का नाम बदलने की मांग की गई है.बता दें कि यूपी में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या करने के बाद अब योगी सरकार के पास सुल्तानपुर का नाम बदलने का प्रस्ताव भी है पहुंचा है. बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर का नाम भगवान राम के बेटे कुश के नाम पर कुश भवनपुर रखने की तैयारी है. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि रंग-रोगन करवाना और नाम बदलना यूपी के सीएम का नया फैशन है.

In