गाजीपुर। जनपद के करंडा थाना पर थाना दिवस न्यायिक तहसीलदार की अध्यक्षता में फरियादियों की फरियाद सुनी गई साथ ही शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इस अवसर पर कुल तीन फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतो को लिखित रूप में दिया जिसमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष आवेदन के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को दिया गया।न्यायिक तहसीलदार ने बताया, कि सर्वाधिक मामले जमीनी विवाद से है, जिसको संबंधित राजस्व टीम, कानूनगों, लेखपाल को सौंप दिया गया है। इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय, उप निरीक्षक अजय यादव, उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ओझा, कानूनगों, लेखपाल एवं पुलिस विभाग से सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर
In