प्रयास संगठन ने पचासों वृद्ध पुरुष तथा महिलाओं को भोजन के साथ कंबल,साल, स्वेटर,जैकेट तथा दैनिक उपयोग की चीजें प्रदान किए

0
340

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा इनामपुर में 14 नवंबर बंचितों के लिए सदैव चिंतित रहने वाला प्रयास सामाजिक संगठन जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करता रहता है आज उसी क्रम में संगठन के सहयोगी साथी तिवारी कंसल्टेंसी बड़ादेव के प्रबंधक सुजीत तिवारी जी ने अपने फाउंडर मेंबर स्व ज्योति कुमारी की पुण्यतिथि पर वृद्धजन आवास (वृद्धा आश्रम) पर यहां पर पचासों वृद्ध पुरुष तथा महिलाओं को भोजन के साथ कंबल,साल, स्वेटर,जैकेट तथा दैनिक उपयोग की चीजें प्रदान किए तथा उसके अलावा जगह जगह जरूरतमंदों को चिन्हित करके उन्हें ठंड से बचाव हेतु तमाम सामग्रियां प्रदान की गई इस अवसर पर प्रयास सामाजिक संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामकेश यादव,राजीव कुमार शर्मा सहित तिवारी कंसल्टेंसी से सुजीत तिवारी जी, गरिमा बरनवाल,ओमशी बरनवाल, जगदीश गुप्ता,जय प्रकाश दुबे, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

In