पूर्व सांसद उमाकांत यादव की करीब एक करोड़ की संपत्ति कुर्क

0
138

फूलपुर/आजमगढ़। पूर्व सांसद उमाकांत यादव के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कसा है। गुरुवार को आजमगढ़ जिले में उमाकांत यादव द्वारा अपराध से अर्जित करीब एक करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई।
आजमगढ़ के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दीदारगंज थाना क्षेत्र के चकगंजली शाहपुर गाव निवासी पूर्व सांसद उमाकांत यादव की करीब एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था।
कुर्क की गई संपत्ति अपराध की दुनिया से की गई कमाई से अर्जित बताई गई है। उक्त संपत्ति को कुर्क करने के साथ ही नोटिस बोर्ड भी लगाया गया। इसी दौरान प्रशासन द्वारा डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई। कुर्की की कार्रवाई को लेकर संबंधित गांव में गहमा गहमी देखने को मिली।
पूर्व सांसद के खिलाफ थाना दीदारगंज में उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से संबंधित मुकदमा दर्ज है। पूर्व सांसद उमाकांत यादव की जो संपत्ति कुर्क की गई। उसमें फूलपुर तहसील के कटार गांव स्थित गाटा संख्या 1013ग रकबा 0.017 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 10,06,500 रुपये, ग्राम पूराकतवारू में गाटा संख्या 147 रकबा 0.300 हेक्टेयर, अनुमानित कीमत 15 लाख, गाटा संख्या 99 रकबा 0.033 हेक्टेयर, अनुमानित कीमत 1.65 लाख, गाटा संख्या 100 रकबा 0.025 हेक्टेयर, अनुमानित कीमत 1.25 लाख शामिल है।
इसके अलावा ग्राम सरावॉ स्थित गाटा संख्या 634ज रकबा 0.128 हेक्टेयर, अनुमानित कीमत 4,35,200 रुपये, ग्राम पलियामाफी स्थित गाटा संख्या 690ग रकबा 0.011 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 7.70 लाख, गाटा संख्या 689ग रकबा 0.028 हेक्टेयर, अनुमानित कीमत 19.60 लाख, गाटा संख्या 827 रकबा 0.173 हेक्टेयर, अनुमानित कीमत 12.11 लाख, गाटा संख्या 675 रकबा 0.214 हेक्टेयर, अनुमानित कीमत 7.70 लाख, ग्राम शाहापुर में गाटा संख्या गाटा संख्या 378 रकबा 0.050 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 2.50 लाख, गाटा संख्या 381 रकबा 0.022 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 1.10 लाख, गाटा संख्या 383 रकबा 0.046 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 2.30 लाख, गाटा संख्या 415 रकबा 0.014 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 70 हजार, ग्राम रसूलपुर जोखू स्थित गाटा संख्या 131 रकबा 0.042 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 2.18 लाख शामिल है। उक्त सभी भूमि उमाकांत यादव पुत्र श्रीपति के नाम से दर्ज है। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश पर राजस्व विभाग व पुलिस की टीम ने कुर्की की कार्रवाई किया

In