नई दिल्ली :दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में कांग्रेस समर्थकों के बीच में राहुल गांधी ने कांग्रेस की रैली में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने अपने संबोधन मंहगाई से लेकर बेरोजगारी तक कई मुद्दों को उठाया, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने प्रसिद्ध उद्योगपतियों से लेकर मीडिया तक पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद से देश में नफरत और लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ रहा है और इसके परिणामस्वरूप नफरत बढ़ रही है, नफरत से देश कमजोर होता है. राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला लेकिन मोदी सरकार ने मात्र 8 साल में 23 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेल दिया
In