राहुल नगर/विकास खंड अखंड नगर के निकट कादीपुर जाने वाले रोड पर अलीपुर बाजार के पास घिनौना ग्राम सभा कादीपुर की तरफ से तरफ से सरिया लेकर ट्रैक्टर पसना ग्राम निवासी रंजीत वर्मा अपने घर लेकर आ रहे थे लेकिन घर पहुंचने से पांच किलोमीटर पहले ट्राली इंजन जोड़ने वाला गोल्ला टूट गया जिसके कारण टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। लेकिन जान माल का कोई नुकसान नहीं तथा ड्राईवर रंजीत वर्मा जैसे तैसे सुरक्षित थे ।
रिपोर्टर
वीके अग्निहोत्री
के मास न्यूज़ राहुल नगर अखंड नगर
In