चंदौली जनपद के चकिया तहसील क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। समाजवादी पार्टी के नेता तरह तरह के आयोजन करके कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरने का काम कर रहे हैं।समाजवादी पार्टी के शहाबगंज इलाके के कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर यूथ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को साइकिल जुलूस निकाला और इस दौरान कई गांव में घूमकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की।बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान समाजवादी पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने और 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सपा नेता महमूद आलम के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने साईकिल जुलूस निकालकर क्षेत्र के भोड़सर, केरायगाँव, मानिकपुर, सवैया आदि गाँव में पहुंचकर सपा की नीतियों को लोगों को बताया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, बबलू शर्मा, लक्ष्मण बनवासी, बच्चन यादव, साहबाज अहमद, सोएब अहमद, सलाउद्दीन व अन्य लोग उपस्थित रहे।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट