मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

0
125

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र (Karhal Assembly Constituency) से चुनाव लड़ेंगे. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. इससे पहले ऐसी खबरें थी कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अखिलेश कहां से चुनाव लड़ेंगे इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. एक दिन पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा था कि वह आजमगढ़ के लोगों से अनुमति लेकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि पहले भी लोगों ने मुझे यहीं से चुनाव जिताया था, लिहाजा अगर वह अनुमति देंगे तो मैं लड़ूंगा. मालूम हो कि करहल विधानसभा सीट पर सपा नेता सोबरन सिंह यादव मौजूदा विधायक हैं.

In