सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर थाने पर हुए पथराव की घटना का विवरण जानने के लिए राजभर बस्ती पहुंचे

0
58

मरदह/ गाजीपुर के मरदह थाना के अंतर्गत बीते दिनों रामलीला में हुए विवाद को लेकर थाने पर हुए पथराव की घटना के बाद पुलिस द्वारा दबिश से प्रभावित राजभर बस्ती के लोगों से घटना का विवरण जानने के लिए सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मरदह पहुंचे। ग्रामीणों से घटना के बारे में जाना एवं ग्रामीणों को धैर्य बनाए रखने का भरोसा देते हुए कहा कि किसी प्रकार का पुलिस उत्पीड़न नहीं होगा। इस घटना में यदि बेगुनाह एवं गलत लोगों को फंसाया गया है, तो उसकी जांच कराई जाएगी। अब गांव में पुलिस की दबिश नहीं पड़ेगी जो लोग गांव छोड़ कर डर से बाहर चले गए हैं। वह भयमुक्त होकर गांव लौट आए इस घटना में जो भी सही दोषी है। उसको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। राजभर बस्ती के लोगों से मिलने के बाद वह मारपीट में घायल दूसरे पक्ष से भाजपा के मरदह जिला पंचायत सदस्य शशि प्रकाश सिंह के घर गए और उनसे भी घटना का विवरण जाना इस अवसर पर मौके पर थाना अध्यक्ष मरदह राजकुमार यादव, सुभासपा के जखनिया विधानसभा से विधायक त्रिवेणी राम, राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर, संतोष पांडे, शक्ति सिंह, लल्लन राजभर, प्रीतम कनौजिया, हरेंद्र राजभर शकील यादव संतोष राजभर, व सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – के मास न्यूज़
संवादाता – जय प्रकाश चंद्रा
मनिहारी, गाजीपुर

In