बाइक सवार ने वृद्ध व्यक्ति को मारा टक्कर , गिरने से दाहिने हाथ का टूटा अंगूठा

0
194

शाहगंज (जौनपुर )

जौनपुर ज़िले के थाना व कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के निजामपुर गांव में एक वृद्ध व्यक्ति को बाइक सवार ने सामने का टक्कर मारा वृद्ध व्यक्ति के गिर जाने की वजह से दाहिने हाथ का अंगूठा टूट कर लटक गया

आपको बताते चलें कि एक बाइक सवार सुइथाखुर्द से अपने पत्नी व पांच साल के बच्चे को लेकर के शाहगंज किसी निजी अस्पताल में अपने बच्चे का हाथ का प्लास्टर कटवाने के लिए जा रहा था कि जैसे ही वह निजमापुर पहुंचा ही था कि उसी बीच निजामपुर गांव का एक वृद्ध व्यक्ति निजामपुर चौराहे से कुछ सामान लेकर के अपने घर की तरफ आ रहा था की सामने से वह बाइक सवार ने (खुटहन के तरफ से शाहगंज के तरफ जा रहा था ) अचानक वृद्ध व्यक्ति को रोड पर ही सामने से टक्कर मार दिया जिससे वृद्ध व्यक्ति गिर गया और दाहिने हाथ के अंगूठे टूट कर लटक गया आनन फानन में कुछ गांव के लोग उस वृद्ध व्यक्ति को उठा कर के पास के निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने हेतु ले गए ।

मनोज कुमार की रिपोर्ट

In