कटका/ अम्बेडकर नगर = कहते हैं दीपक तले अंधेरा होता है ठीक उसी प्रकार ये कहावत कटका पुलिस को सटीक बैठती है। कटका थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अजमलपुर दुबौलिया निवासी लकी दूबे पुत्र मनोज कुमार दूबे ने कटका थाने में तहरीर देते हुए बताया कि विपक्षी विकास पुत्र राम चन्द्र नूरपुर कला (चिरैया दाढ़) थाना कटका आय दिन कोचिग आते जाते समय गाली गलौज व मारने पीटने के लिए रास्ता मैं रोकता वा परेशान करता है। यहां तक कि साइकिल भी बच्चे की पकड़ता है। जिसकी सूचना विपक्षी के घर वालों को दिया था। उसके गार्जियन ने अपने बच्चे को समझाने के लिए कहे थे। लेकिन घर वालों को उलाहना देना विपक्षी को नागवार लगा वह पुनः कोचिंग जाते समय गाली गुप्तारी व मार पीट जैसी घटना कभी भी हो सकती है।जिसकी तहरीर 22 अप्रैल को कटका थाने में दिया।जिसकी सूचना विपक्षी को हुई तो वो 23 अप्रैल को फिर वही हरकत करने लगा और SC.St. में फसाने की धमकी देने लगा। जिसपर कटका पुलिस को फिर जाकर पीड़ित ने मौखिक आप बीती बताया जिसपर कटका पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। बस इस बात को लेकर टाल दिया जाता है कि जल्द उसके ऊपर कार्यवाही होगी। जल्द ही उसको पकड़ लिया जाएगा। आखिर कटका पुलिस नाक के नीचे रहने वाले अभियुक्त को क्यों नहीं पकड़ना चाह रही क्या किसी अप्रिय घटना का इंतजार में हैं ? या कुछ और ही है ये अपने आप में एक सवाल खड़े किए है।
मार खाने के डर से बच्चे ने छोड़ा कोचिंग 4 दिन बीत जाने के बाद भी विपक्षी को पकड़ने में नाकाम है कटका पुलिस
In