प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह हुआ सम्पन्न

0
90

 

गाजीपुर/गाजीपुर जिला के पुलिस लाइन मैदान में आज दिनांक 12.07.2022 को प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ।
आपको बताते चलें कि गाजीपुर जिला में कुल
258 रिक्रूट आरक्षी सफलतापूर्वक पास आउट हुए। जिसमें से विभिन्न श्रेणियों/विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालें आरक्षी हुए पुरस्कृत। पुलिस लाइन गाजीपुर में प्रचलित रिक्रूट आरक्षियों(पीएसी) का 06 माह का प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आज दिनांक 12.07.2022 को भव्य दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक श्री राम कुमार द्वारा पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया गया तथा मान प्रणाम लिया गया । रिक्रूट आरक्षियों द्वारा पूर्ण साज-सज्जा व उत्साह के साथ मार्च पास्ट किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान आईटीआई/पीटीआई द्वारा प्रशिक्षुओं को बाह्य एवं अन्तः विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया । सभी रिक्रूट आरक्षियों ने बहुत ही धैर्यपूर्वक एवं लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया । पुलिस विभाग के अच्छे व्यवहार, कुशल नेतृत्व व आधुनिक समाज की जरुरतों के अनुसार योग्य व तकनीक एवं नये-नये नियम-कानून, विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग मे दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया । दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में रिक्रूट आरक्षियों को निष्ठा, ईमानदारी एवं सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु ‌शुभकामनाए दी गई। भारतीय संविधान व कानून का पालन करने एवं कराने की आरक्षियो को शपथ दिलायी गयी, साथ ही सभी आरक्षियो का उत्साहवर्धन करते हुये कहा गया कि अच्छा शारीरिक/मानसिक एवं आधारभूत प्रशिक्षण एक व्यक्ति को पुलिस कर्मी बनाने के लिए नितांत आवश्यक है । मुझे आशा है कि आप सभी गरीब, जरूरतमंद, असहाय, पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा प्रदेश व पुलिस विभाग का नाम रोशन करेंगे । साथ ही यह भी कहा गया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने प्रशिक्षण , आचरण एवं कौशल से अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशन मे कार्य करते हुये विभिन्न चुनौतियो पर निश्चय ही विजय पा लेंगे । इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा समस्त आईटीआई/ पीटीआई तथा अन्तः एवं बाह्य विषयों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर श्री रोहन पी बोत्रे, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री गोपीनाथ सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रामधारी चौरसिया सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी तथा पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे । इसके उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पुलिस लाइन में बने सभागार कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया गया ।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In