तहसील शाहगंज में एस.डी.एम द्वारा बीएलओ पद को दिया गया प्रशिक्षण

0
31

जौनपुर/ शाहगंज

तहसील शाहगंज प्रांगण में सभी बीएलओ को शाहगंज एस. डी.एम द्वारा निर्वाचन प्रशिक्षण करवाया गया जिसमें बीएलओ पद पर सफाई कर्मी आंगनवाड़ी मौजूद रहे और बीएलओ पद के सुपरवाइजर लेखपाल भी मौजूद रहे 02 नवंबर 2023बृहस्पतिवार निर्वाचन लिस्ट में मतदाताओं का नाम बढ़ाना संशोधन करना जो लोगों की मृत्यु हो गई है उनका नाम निर्वाचन लिस्ट से निकलना यह प्रशिक्षण दिया गया दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक मतदाता सूची में पंजीकरण करने हेतु विशेष अभियान विशेष तिथि 04 नवंबर 2023 शनिवार 05 नवंबर रविवार 25 नवंबर शनिवार 26 नवंबर रविवार 02 दिसंबर शनिवार 03 दिसंबर रविवार 2023 तक (फार्म 6) प्रथम बार कर रहे नए मतदाताओं के पंजीकरण है (फॉर्म 7) निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित करवाने के लिए (फार्म 8) निवास परिवर्तन मतदाता सूची से संशोधन मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थान दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हा कान हेतु मतदाता बनवाने की अर्हता भारतीय नागरिक को एवं उत्तर प्रदेश के संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य निवास कर रहे हैं ऐसे नागरिक जो 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो या  पूर्ण कर चुके हो वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कर सकते हैं ।

सब ब्यूरो संजय कुमार जौनपुर की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 + thirteen =