बस चालक ने मोटरसाइकिल सवार को बचाने में बस अनियंत्रित दिशा होकर खाई में गिरी

0
53

खुटहन/जौनपुर – खुटहन थाना क्षेत्र के बनुवाडीह गांव में 02 नवंबर बृहस्पतिवार की सुबह करीब 07 बजे एक सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में शाहगंज डिपो से प्रयागराज जाने वाली सरकारी बस (UP 61 BT 3086) पलट गई। बस में बैठा एक यात्री घायल है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार बस के आगे से गुजरते हुए दिखाई दिया था,अचानक सामने आ जाने से बस चालक उसे बचाने लगा, इस कोशिश में, बस सड़क के किनारे 05 से 07 फुट खाई में पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में कुल दर्जनभर लोग सवार थे, सभी को हल्की फुल्की चोटें आई है। उसी में से एक को ज्यादा चोट आई है।बस पर सवार 48 वर्षीय बाबू जो कोलकाता शहर का निवासी है शाहगंज में रहकर फेरी कर कबाड़ खरीदने का काम करता है उसके हाथ में गंभीर चोटे आई हैं। बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है उपचार के लिए शाहगंज के पुरुष चिकित्सालय भेज दिया गया। गलीमत रही कि सड़क पर आते जाते राहगीरों को कुछ नही हुआ वैसे तो सड़क स्कूली बच्चों से भरा हुआ था। एक लापरवाह मोटरसाइकिल सवार की चक्कर में न जाने कितनी जिंदगियां दाव पर लग गई होती”

सब ब्यूरो संजय कुमार जौनपुर की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 + 3 =