सुलतानपुर/ अखंड नगर -अखंड नगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रुपईपुर खानपुर कलां के दुर्गा प्रसाद उर्फ निक्कू राजभर पुत्र बनारसी ग्राम पंचायत रुपईपुर खानपुर कलां थाना अखंड नगर सुलतानपुर का स्थाई निवासी हैं जो भास्कर सिंह पुत्र भारत सिंह निवासी टिकरी कला खेता सरायं जौनपुर के यहां विगत 8 से 10 वर्षों से बत्तख चराने की नौकरी करता था जिसके बदले में दुर्गा प्रसाद को 8000रु मासिक वेतन दे रहा था किसी कारण वश दुर्गा प्रसाद का वेतन घटा कर 6000रु कर दिया जिससे दुर्गा प्रसाद ने कहा कि 6000रु में मैं नौकरी नहीं करुंगा। और भास्कर सिंह के पुत्र पीलू सिंह (उपनाम) और दूसरे नौकर को सारी जिम्मेदारी सौंप कर 05/12/2022 को अपने समान के साथ घर वापस लौट आया जिसकी सूचना पा कर मालिक भास्कर सिंह आग बबूला हो गया। दुर्गा प्रसाद की पत्नी परिता का कहना है कि मालिक भास्कर सिंह ने मेरे पास 18/12/2022 को फोन पर धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे पति को उठवा लूंगा चाहे मुझें लाखों रुपए खर्च करने पड़ेंगे। मालिक की बात सुन कर मैं रोने लगी और मालिक से फोन पर बात किया कि मालिक मेरा और मेरे बच्चों की जिम्मेदारी लेंगे। मेरी यह बात सुनकर वह चुप हो गए और उन्होंने फोन काट दिया। और 20/12/2022 को रात लगभग 9.30 बजे के आस पास परिवार के सभी सदस्यों के सो जाने के पश्चात अज्ञात बदमाशों को भेज कर मेरे पति को मालिक ने अपहरण करा लिया । उसी रात में भैंस ने खुटे से रस्सी तूड़ा कर इधर उधर टहल रही थी जिसकी आहट से मेरी सास की नीद टूट गई और देखा तो भैंस द्वार पर टहल रही थी और भैंस को पकड़ कर खुटे से बाधा और देखा कि मेरे पति के दारवाजे से पर्दा हटा हुआ था तो सासू जी ने जा कर देखा कि मेरे पति दुर्गा प्रसाद उर्फ निक्कू राजभर विस्तर पर नहीं थे और मां जी जोर जोर से चिखने चिल्लाने लगी जिससे पास पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। दुर्गा प्रसाद के बड़े भाई भारत का कहना है कि रात में 112 डायल करके पुलिस को सूचना दिया 112 के आने के पश्चात पुलिस ने चौकी प्रभारी विलवाई को सूचित किया मौके पर चौकी प्रभारी ने घटना का मुआयना किया और पीड़ित को कहा कि थाने जा कर एप्लीकेशन देकर एफ आई आर दर्ज कराओ। पीड़ित ने सुबह थाने जा कर एप्लीकेशन दिया। और अभी तक थाना अध्यक्ष अखंड नगर ने कोई कार्रवाई नहीं किया पीड़ित का कहना है कि जब थाने पर जाता हूं तो कहते है कि कार्रवाई हो रही है सिर्फ झूठा आश्वासन देकर घर भेज दिया जाता है।
सवाल यह है कि आखिर कब तक पीड़ितो को न्याय नहीं मिलेगा । घटना 20/12/2022 की है लगभग चार से पांच दिन बीत गया अभी तक पुलिस प्रशासन ने पीड़ित का एफ आई आर तक नहीं दर्ज हुआ। अगर इस तरह पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठी रहेगी तो अपराधियों के हौसले बुलंद होते रहेगें।
के मास न्यूज सुलतानपुर
क्राइम ब्यूरो