लखनऊ : गौतमबुद्ध नगर जिले में रक्षाबंधन के दिन राज्य सड़क परिवहन निगम की समस्त श्रेणियों की बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. उप निदेशक (सूचना) दिनेश गुप्ता ने बताया कि शनिवार मध्य रात्रि 12 बजे से रविवार मध्य रात्रि 12 बजे तक 24 घंटे के लिए निगम की सभी श्रेणियों की बसों में महिला यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. सूचना निदेशक ने बताया कि रविवार को राखी तथा मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी. रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है.
In
