बीजेपी ने बेईमानी और चालाकी से जीता है चुनाव -शिवपाल यादव का आरोप

0
77

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) के नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि समाजवादी पार्टी नीत गठबंधन भाजपा की “बेईमानी और चालाकी” के कारण विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) हार गया. शिवपाल यादव ने कहा, “प्रदेश की जनता हमारे साथ है. हमें डर किस बात का है. हम चुनौतियों-मुसीबतों का डटकर मुकाबला करेंगे और जनता को न्याय दिलाने का काम करते रहेंगे.”जसवंत नगर सीट से विधायक ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा- ‘चुनाव में हमारी (सपा नीत गठबंधन की) सीटें और वोट प्रतिशत बढ़ा है.” उन्होंने आरोप लगाया, “प्रदेश की जनता ने सपा को नहीं हराया. हमें तो भाजपा की चालाकियों और बेईमानी ने हराया है.’ प्रदेश के पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा की इस साजिश में केंद्र सरकार के कुछ मंत्री और सरकार के कई अधिकारी भी शामिल हैं.समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “आगामी विधान परिषद चुनाव में अगर बेईमानी नहीं की गई तो हम विधान परिषद का चुनाव जीतेंगे.” शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव के साथ विवाद के बाद 2017 में पिछले विधानसभा चुनाव से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था, लेकिन हाल में संपन्न हुए चुनाव में सपा के साथ गठबंधन कर लिया था.

In