भाजपा नेताओं पर भड़की बसपा सुप्रीमो मायावती-जानिए क्या हुआ ?

0
266

लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) भाजपा नेताओं पर भड़क गईं. मायावती ने कहा कि बीजेपी (BJP) को अपने नेताओं की बयानबाजी पर लगाम लगानी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के कथित भड़काऊ बयानों पर रोक लगे.बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा लगभग एक वर्ष से आन्दोलनरत किसानों की तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) को रद्द करने की मांग स्वीकार किये जाने के साथ-साथ उनकी कुछ अन्य जायज मांगों का भी सामयिक समाधान जरूरी है ताकि वे संतुष्ट होकर अपने-अपने घरों को लौटकर अपने कार्यों में फिर से पूरी तरह जुट सकें.

मायावती ने ट्वीट में कहा, ‘‘साथ ही, कृषि कानूनों की वापसी की केन्द्र सरकार की खास घोषणा के प्रति किसानों में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है कि भाजपा के नेताओं की बयानबाजी पर लगाम लगे जो प्रधानमंत्री की घोषणा के बावजूद अपने भड़काऊ बयानों आदि से लोगों में संदेह पैदा करके माहौल को खराब कर रहे हैं.

In