चुनाव 2022/भाजपा को करारा झटका स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा छोड़,साइकिल पर हुए सवार

0
214

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Polls 2022) से ठीक पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटका लगा है. पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने BJP का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए. रिपोर्ट्स की मानें तो स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद कई और विधायक बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल होंगे. तिलहर से BJP विधायक रोशन लाल वर्मा भी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इनके अलावा बांदा की तिंदवारी सीट से बीजेपी विधायक ब्रजेश प्रजापति और बिल्हौर से BJP MLA भगवती सागर ने भी इस्तीफा दे दिया है.स्वामी प्रसाद से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने मौर्य का स्वागत करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा.’

In