लखनऊ :रिटायर्ड IPS अफसर ने ख़ुद को गोली मार की आत्महत्या, छोड़ गए सुसाइड नोट

0
122

यूपी की राजधानी लखनऊ में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के रिटायर्ड अफसर ने आज मंगलवार को लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस महानिदेशक (DG) रैंक से रिटायर हुए 1975 बैच के अधिकारी रहे दिनेश कुमार शर्मा (DK Sharma ) ने गोमतीनगर स्थित अपने निजी आवास पर अपने घर में खुद को गोली मार ली.73 साल के रिटायर्ड अफसर ने सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशान होने की बात लिखी है और इस हादसे के लिए किसी को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया है. पुलिस के मुताबिक शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “मैं आत्महत्या कर रहा हूं, क्योंकि मैं मानसिक चिंता और अवसाद को सहन नहीं कर सकता. इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है.” पुलिस ने बताया कि उन्‍होंने अपनी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारी, जो उनके कमरे में मिली है. पुलिस ने कहा कि उनका शव कुर्सी पर मिला.

In