तेज रफ्तार बाइक के धक्के से घायल अधेड़ की ईलाज के दौरान मौत

0
76

आज़मगढ़/मेंहनगर स्थानीय थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी पेशे से वाहन चालक लाल बहादुर चौहान उम्र 53 वर्ष पुत्र स्व०राम बचन की बीती रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । बताते चलें बीती रात गौरा गांव एसडीएम आवास के बगल में मेंहनगर -बिन्द्राबाजार मुख्य सड़क के किनारे नव-निर्मित मकान के गृह प्रवेश भोज में शामिल होने आए मृतक लाल बहादुर चौहान खाना खाकर घर वापस जाने के लिए सड़क पर चढ़ने लगे कि सामने दिशा से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से जोरदार धक्का लगने से बुरी तरह घायल हो गया। जबकि बाइक सवार भागने में सफल रहा।घायल लाल बहादुर को आनन फानन में नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर लाया गया, जहां डाक्टरों ने लाल बहादुर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी हाउस भेजवाया।

In