मेहनगर हैढील से ही बिजली खराब थी करीब 24 तारीख से ही बिजली खराब थी लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी इसका कोई निवारणा निकाल पाए 25 तारीख को बारिश होने के कारण और अत्यधिक बिजली खराब हो गई बिजली कम बेसी करके आ रही थी जिसके कारण सभी लोग अपने मोबाइल और अन्य प्रकार के समाने लाइट वगैरा चार्ज करने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे लेकिन बिजली सही ना होने के कारण मोबाइल चार्जर और वगैरह कुछ ना लगा पाए लोग मजबूर हो गए अपने बिजली बोर्ड का स्विच ऑफ करने को 26/5/ 2023 को 9 बजे बिजली का स्विच ऑफ होने के बाद भी अचानक से मोटर पंखे चलने लगी और धू-धू करके उसमें आग लगी लोग जब तक समझ पाते तब तक सब कुछ जलकर खत्म हो गया बिजली विभाग के कर्मचारियों के इस लापरवाही की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ 3 दिन से अंधेरे में रहने के बावजूद भी लोग समझ नहीं पा रहे हैं कैसे क्या हुआ जो इतना भारी मात्रा में नुकसान हुआ
मेहनगर के बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ लाखो का नुकसान
In