मेहनगर में एक बार फिर अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार में लिप्त नायब तहसीलदार का तबादला करने का दिया ज्ञापन

0
86

मेहनगर/भ्रष्टाचार में लिप्त नायब तहसीलदार के खिलाफ मेंहनगर अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजनाथ यादव की अध्यक्षता में एक बार फिर किया प्रदर्शन उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर कहा कि जबतक नायब तहसीलदार को हटाया नहि जाएगा हम अधिवक्ताओं का प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी के ऊपर आरोप लगया की हमारी मांग पूरी नही की जारही है। इस मामले को प्रेसवार्ता के दौरान उपजिलाधिकारी संत रंजन से पूछा गया तो उन्होने बताया कि। पूर्व में दिए गए अधिवक्ताओं के ज्ञापन को जांच कर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। अब जल्द ही अधिवक्ताओं की मांग पूरी होंगी। अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान नायब हटाओ तहसील बचाओ के नारे बाजी भी की।इस प्रदर्शन और नारेबाजी से उप जिला अधिकारी संत रंजन ने कहा कि इस प्रकार से नारेबाजी करना ठीक नहीं है। मैं जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनता हूं। कुछ इसका भी ध्यान देना चाहिए। तथा मैं नायब तहसीलदार के विरुद्ध जानकारी भी प्राप्त की जिसमें उच्च अधिकारियों का फैसला ही मान्य होगा।जब तक उच्च अधिकारियों का फैसला नहीं आ जाता। तब तक आप सभी अधिवक्ता गण अपने कार्य से विरत न हो। इस मौके पर पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा , हरिवंश यादव वरिष्ठ अध्यक्ष, मंत्री अशोक यादव, विपिन कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार, पवन कुमार सिंह, विक्रांत सिंह ,वीरेंद्र पासवान ,सहित समस्त अधिवक्ता गण मौजूद रहे

In